लेह/जम्मू, 21 नवंबर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को लद्दाख में बिजली और आवास विभागों के कामकाज की समीक्षा की।
खट्टर ने केंद्र शासित प्रदेश में सभी बेघर लोगों का सर्वेक्षण कराने की घोषणा भी की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी बेघर न रहे।
लद्दाख के विशाल क्षेत्र के कारण सौर ऊर्जा विकास के लिए वहां मौजूद अपार संभावनाओं का उल्लेख करते हुए खट्टर ने कहा कि 13 गीगावाट के सौर संयंत्र पर कार्य प्रगति पर है, जिसका उद्देश्य स्थानीय ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के अलावा देश के अन्य हिस्सों की ऊर्जा मांगों को भी पूरा करना है।
खट्टर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के तीन दिवसीय दौरे पर बृहस्पतिवार सुबह लेह पहुंचे।
केंद्रीय मंत्री ने लेह में संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश में सभी बेघर लोगों का सर्वेक्षण किया जाएगा ताकि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके। मंत्रालय यह सुनिश्चित करेगा कि लद्दाख में कोई भी व्यक्ति बेघर न रहे।’’
उन्होंने कहा कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत सभी रेहड़ी-पटरी वालों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे कि कोई भी वंचित न रह जाए।
लेह में मंत्री को विद्युत एवं आवास विभागों के कार्यों तथा उनकी उपलब्धियों के बारे में व्यापक जानकारी दी गयी।
अपशिष्ट प्रबंधन और श्रमिक सुरक्षा पर उन्होंने लद्दाख के अपशिष्ट पदार्थों के 100 प्रतिशत प्रसंस्करण के लक्ष्य पर जोर दिया।
खट्टर ने कहा, ‘‘मुझे इस पर एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मैंने व्यावसायिक खतरों को खत्म करने के लिए 'सफाई मित्रों' की कार्य स्थितियों में सुधार के महत्व पर भी जोर दिया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)