केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने असम के मुख्यमंत्री से मुलाकात की, विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
G Kishan Reddy (Photo Credit: ANI)

गुवाहाटी, 16 जून : केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी.

मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, माननीय केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री, जी किशन रेड्डी ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए डॉ. हिमंत विश्व शर्मा से मुलाकात की.’’ हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बैठक का विवरण साझा नहीं किया. यह भी पढ़ें : दिल्ली : द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ से फंदा लगाकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी की

शर्मा ने रेड्डी को केंद्रीय मंत्री बनने पर बधाई दी और केंद्र में पिछली भाजपा सरकार के दौरान पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री के रूप में उनके प्रभावशाली कार्यकाल के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. केंद्रीय मंत्री ने गुवाहाटी में मुख्यमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की.