नयी दिल्ली, 16 जून : दिल्ली के द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास पेड़ से फंदा लगा कर 48 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान भरत विहार निवासी रमेश के रूप में हुई है.
पुलिस नियंत्रण कक्ष को शनिवार को कॉल प्राप्त हुई जिसमें बताया गया कि एक शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. पुलिस ने बताया कि इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. यह भी पढ़े : राजकोट नगर निगम कर्मियों ने अग्निकांड के अगले दिन सबूत नष्ट करने के लिए जाली दस्तावेज बनाए: पुलिस
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराध टीम ने घटना स्थल का जायजा लिया और वहां की तस्वीर खींची.’’ उन्होंने बताया कि रमेश इलाके में खाद्य पदार्थ बेचता था. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है.