UP विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- पार्टी संसदीय बोर्ड तय करेगा
केशव प्रसाद मौर्य (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बुधवार को कहा कि राज्य का आगामी विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जाएगा, यह पार्टी संसदीय बोर्ड तय करेगा. मौर्य ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ेगी, इसका फैसला भाजपा का सामूहिक नेतृत्व और संसदीय बोर्ड करेगा. उनसे पूछा गया था कि क्या प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा?

सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि चुनाव किसके नेतृत्व में लड़ा जा रहा है। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। सपा, बसपा और कांग्रेस की तरह कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है। भाजपा का सामूहिक नेतृत्व है, राष्ट्रीय संगठन है। संसदीय बोर्ड तय करेगा कि किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा. अभी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं. यह भी पढ़े: UP Assembly Elections 2022: बीजेपी ने यूपी में शुरू की चुनावी फील्डिंग, निषाद पार्टी को अपने पाले में करने की कवायद तेज

मौर्य ने प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को गलत बताया.उन्होंने कहा कि सरकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में चल रही है और कहीं कोई दिक्कत नहीं है. आगरा का दौरा करने के बाद बरेली पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि सपा, बसपा और फिर सपा शासनकाल के 15 साल में सरकारों ने जितना काम नहीं किया, उत्तर प्रदेश में हम लोगों ने चार साल के अंदर करके दिखाया है.

मौर्य ने 2022 में एक बार फिर पार्टी की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा अगले चुनाव में 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी और जो लोग मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं उनके ख्वाब चकनाचूर हो जायेंगे.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)