कुआलालंपुर, छह जनवरी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरूष जोड़ी के साथ लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय जैसे भारतीय खिलाड़ी मंगलवार से यहां शुरू हो रहे सत्र के पहले टूर्नामेंट मलेशिया सुपर 1000 में यादगार प्रदर्शन के साथ साल का आगाज करना चाहेंगे।
सातवीं वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग की जोड़ी 1.45 मिलियन डॉलर (लगभग 12.44 करोड़ रुपये) पुरस्कार राशि वाले टूर्नामेंट में पिछले साल से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी। यह जोड़ी पिछले साल खिताब से चूक गयी थी लेकिन तीन और फाइनल में पहुंची, जिनमें से दो में जीत हासिल करने में सफल रही।
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता जोड़ी पिछले सत्र की लय को जारी रखना चाहेगी। मलेशिया के कोच किम तान हर का फिर से साथ मिलने के बाद भारतीय जोड़ी चीनी ताइपे की मिंग चे लू और तांग की वेई की जोड़ी के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी।
पुरुष एकल में सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 विजेता और पिछले महीने किंग कप इंटरनेशनल में तीसरे स्थान पर रहने वाले लक्ष्य अपनी हालिया सफलता को आगे बढ़ाना चाहेंगे।
प्रणय पेरिस ओलंपिक में प्री-क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद पांच महीने के अंतराल के बाद खेल में वापसी कर रहे हैं। इस 32 साल के खिलाड़ी को चिकनगुनिया के कारण ब्रेक लेना पड़ा था। वह अपने अभियान का आगाज कनाडा के ब्रायन यंग के खिलाफ करेंगे।
प्रतिभावान प्रियांशु राजावत इस सत्र में प्रदर्शन में निरंतरता हासिल करना चाहेंगे। वह अपने शुरुआती मैच में सातवीं वरीयता प्राप्त चीन के खिलाड़ी ली शी फेंग से भिड़ेंगे।
महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रही है। उनकी हाल ही में शादी हुई है। उनकी अनुपस्थिति में महिला एकल में मालविका बंसोड़, आकर्षी कश्यप और अनुपमा उपाध्याय अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने की कोशिश करेंगें।
महिला युगल में छठी वरीयता प्राप्त त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी लखनऊ में पहले सुपर 300 खिताब और सत्र के अंत में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल में अपनी भागीदारी से मिली लय को बरकरार रखना चाहेगी।
भारतीय जोड़ी अपने शुरुआती मैच में थाईलैंड की ओर्निचा जोंगसाथापोर्नपार्न और सुकिता सुवाचाई से भिड़ेगी।
गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 के खिताब का बचाव करने वाली आठवीं वरीयता प्राप्त तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी पहले मैच में जापान की मिसाकी मत्सुतोमो तथा चिहारू शिदा की जोड़ी से भिड़ेंगी। ऋतुपर्णा पांडा और श्वेतापर्णा पांडा की बहनों की जोड़ी भी टूर्नामेंट में प्रभाव छोड़ना चाहेंगी।
तनीषा मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला के साथ जोड़ी बनाएंगी, जबकि सतीश करुणाकरण तथा आद्या वारियथ के साथ आशिथ सूर्या एवं अमृता प्रमथेश की जोड़ी भी टूर्नामेंट में दमखम दिखाने लिए तैयार है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)