नयी दिल्ली, चार फरवरी सरकार ने मंगलवार को कहा कि 31 जनवरी 2025 तक आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के तहत लाभार्थियों ने 8.5 करोड़ से अधिक उपचार करवाये।
स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने एक प्रश्न के उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इनमें लगभग 4.2 करोड़ उपचार सरकारी अस्पतालों में तथा 4.3 करोड़ उपचार निजी अस्पतालों में कराये गये।
देश में पश्चिम बंगाल और राष्ट्रीय राजधानी को छोड़कर सभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश इस योजना के तहत शामिल हो गए हैं।
नड्डा ने कहा कि एबी-पीएमजेएवाई ट्रस्ट माध्यम, बीमा माध्यम और मिश्रित (हाईब्रिड) माध्यम से लागू की जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 25 राज्य ट्रस्ट माध्यम से, सात बीमा माध्यम से और दो राज्य हाईब्रिड माध्यम से यह योजना लागू की जा रही है।
एबी-पीएमजेएवाई सरकार की एक प्रमुख योजना है जिसमें प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य कवर दिया जाता है। इसके करीब 55 करोड़ लाभार्थी हैं और इससे 12.37 करोड़ परिवारों को लाभ मिल रहा है।
नड्डा ने कहा कि हाल में इस योजना का विस्तार 70 वर्ष से ऊपर के छह करोड़ बुजुर्गो को दिया गया जो 4.5 करोड़ परिवारों से संबंधित है। यह कवर देने के मामले में बुजुर्ग लाभार्थी का सामाजिक आर्थिक दर्जा नहीं देखा जाता। इस योजना के तहत बुजुर्गों को वय वंदना कार्ड दिया जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY