देश की खबरें | पीएमएवाई के तहत 'डब्बावाला' और 'चर्मकार' समुदाय के लिए 12,000 घर बनाए जाएंगे: फडणवीस

मुंबई, 13 सितंबर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तीन साल में डब्बावालों और चर्मकार समुदाय के सदस्यों के लिए 12,000 घर बनाए जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री ने आवासीय योजना के लिए निर्माताओं के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

फडणवीस के कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के अंतर्गत महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्रविकास प्राधिकरण (म्हाडा) द्वारा संचालित की जाएगी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 'प्रियंका होम्स रियल्टी' द्वारा 30 एकड़ का भूखंड उपलब्ध कराया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 500 ​​वर्ग फुट के मकान 25 लाख रुपये में उपलब्ध होंगे।

फडणवीस ने बयान में कहा कि 'डब्बावालों' (टिफिन सेवा प्रदाताओं) का घर का सपना पूरा हो जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)