मेरठ (उप्र), 22 जून इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया सहारनपुर जिला जेल का एक विचाराधीन कैदी मेरठ मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
लूट और हत्या के मामले में जेल में बंद मुशाहिद को बीमारी के इलाज के लिए तीन महीने पहले मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था और उसके फरार होने के मामले में एक उपनिरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष विक्रम सिंह ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि मेडिकल कॉलेज थाने को शनिवार देर रात सूचना मिली कि विचाराधीन कैदी मुशाहिद 18/19 जून की रात में अस्पताल से भाग गया है।
उन्होंने कहा, "प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कैदी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरती। इस मामले में एक उपनिरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।”
सिंह ने बताया, "हमने मुशाहिद को खोजने के लिए तीन टीमें बनाई हैं, जिसमें स्थानीय पुलिस के साथ एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) भी शामिल है।"
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच की जा रही है और फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY