जयपुर, 31 जनवरी राजस्थान के राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र में सात साल की भतीजी को प्रताड़ित करने के आरोप में चाचा-चाची को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले ही इस बच्ची की मां और देवी सिंह का विवाह हुआ है। करीब दो महीने पहले देवी सिंह और उनकी पत्नी आजीविका के सिलसिले में गुजरात जाने से पहले बच्ची को अपने भाई किशन सिंह और उसकी पत्नी रेखा के पास देखभाल के लिए छोड़ गए।
उन्होंने बताया कि किशन सिंह और रेखा बच्ची को प्रताड़ित करते, उसकी बुरी तरह से पिटाई करते थे। यह देखकर गांव के एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर बच्ची के सौतेले पिता देवी सिंह को भेज दिया।
अधिकारी ने बताया कि वीडियो प्राप्त होने के बाद देवी सिंह लौटा और इस संबंध में उसने 29 जनवरी को किशन सिहं और रेखा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
उन्होंने बताया कि उसी दिन आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और अगले दिन उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि बच्ची के हाथों, कमर, कानों और अंगुलियों पर चोट के निशान हैं।
थानाधिकारी ने बच्ची की चिकित्सीय जांच का उल्लेख करते हुए उसके साथ किसी प्रकार के यौन उत्पीड़न से इंकार किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)