सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि के सोमवार को जारी संशोधित आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था शून्य दर से बढ़ी जबकि पिछला अनुमान 0.1 प्रतिशत का था।
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने सितंबर तिमाही के संशोधित वृद्धि आंकड़े जारी किए। एजेंसी ने इस गिरावट के लिए आंशिक रूप से रेस्तरां एवं बार में कमजोर कारोबार दिखाने वाले नए सर्वेक्षण डेटा को जिम्मेदार ठहराया।
जुलाई में ब्रिटेन की सत्ता में 14 साल बाद वापसी करने वाली लेबर पार्टी ने अर्थव्यवस्था की हालत को चिंताजनक बताते हुए इसे अपनी प्राथमिकता बताया था। वित्त मंत्री रेचल रीव्स ने भी आर्थिक वृद्धि तेज करने की बात कही थी।
लेकिन जुलाई-सितंबर तिमाही के आंकड़े कुछ अलग तस्वीर बयां कर रहे हैं। इसके अलावा अक्टूबर महीने में भी जीडीपी में 0.1 प्रतिशत गिरावट आने का अनुमान जताया गया है।
विपक्षी दल कंजर्वेटिव पार्टी के प्रवक्ता मेल स्ट्राइड ने कहा कि अर्थव्यवस्था पर चेतावनी देने वाली रोशनी पड़ने लगी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)