विदेश की खबरें | यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र से इस्पात मिल बचाव अभियान की निगरानी का अनुरोध किया

कीव, 25 अप्रैल यूक्रेन ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को यूक्रेन के मारियुपोल में यूक्रेनी सैनिकों के अंतिम बचे गढ़ इस्पात मिल से आम नागरिकों के बचाव मार्ग पर निगरानी रखने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। मिल को रूसी सेना ने चारों ओर से घेर लिया है।

उपप्रधानमंत्री इरियाना वेरेशुचुक ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि एजोवस्तल संयंत्र से जो ‘‘मानवीय गलियारा’’ बनाया जाना था और जिसे सोमवार देर शाम को शुरू किया जाना था उस पर सहमति नहीं बन पाई है।

वेरेशुचुक ने कहा कि यूक्रेन का मानना है कि यह मार्ग सुरक्षित नहीं है और रूस पहले इस तरह के बचाव मार्गों पर समझौतों का उल्लंघन कर चुका है।

यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि इस्पात मिल में लगभग 1,000 आम नागरिकों ने शरण ले रखी है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस इस हफ्ते रूस और यूक्रेन दौरे पर पहुंचने वाले हैं।

वेरेशुचुक ने गुतारेस से अनुरोध किया कि एजोवस्तल का मानवीय मार्ग उनके मार्गदर्शन में और उनकी सुरक्षा में शुरू किया जाए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और रेडक्रॉस के अधिकारियों से वहां से निकलने वाले लोगों के साथ बने रहने का भी अनुरोध किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)