यूक्रेन के वायुसेना के प्रवक्ता यूरी इहनात ने रविवार को यूक्रेनियाई टीवी से कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि जांच में कितना वक्त लगेगा।
वायुसेना के टेलीग्राम पृष्ठ के अनुसार, दो एल-39 प्रशिक्षण सैन्य विमान शुक्रवार को यूक्रेन के पश्चिमी ज्यतोमिर क्षेत्र में लड़ाकू मिशन के दौरान आपस में टकरा गए थे।
दुर्घटना में मारे गए तीन पायलटों में एंड्री पिलश्चिकोव भी शामिल हैं। पिलश्चिकोव अपने उपनाम ‘जूस’ के नाम से जाने जाते हैं और यूक्रेन द्वारा एफ-16 लड़ाकू विमानों की खरीद की वकालत की थी।
राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार की रात अपने संबोधन में एंड्री पिलश्चिकोव को श्रद्धांजलि दी और उन्हें ‘‘देश के लिए बड़ा मददगार यू्क्रेनी अधिकारी बताया।’’
यूक्रेन की वासिल्कीव टैक्टीकल एविएशन ब्रिगेड ने दुर्घटना में मारे गए दो अन्य पायलटों की पहचान रविवार को बतायी, उनके नाम हैं... वियाचेस्लाव मिंका और सेरी प्रोकाज़िन।
इस बीच रूसी बलों ने रात में क्रूज मिसाइलों से यूक्रेन के मध्य और उत्तरी क्षेत्रों को निशाना बनाया। यूक्रेन की वायुसेना ने रविवार को बताया कि उनसे चार मिसाइलों को मार गिराने में सफलता हासिल की।
यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने कहा, राजधानी के आसपास के कीव क्षेत्र में आसमान से गिरते मलबे के कारण करीब दर्जन भर मकानों को नुकसान पहुंचा है और दो लोग घायल हुए हैं।
रूस में रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन की सीमा से लगे ब्रांस्क और कुर्स्क क्षेत्रों में दो ड्रोन मार गिराने की बात कही।
मंत्रालय ने कहा कि ड्रोन रूसी धरती पर ‘आतंकवादी हमलों के एक और प्रयास’ के तहत ‘कीव प्रशासन’ द्वारा लॉन्च किए गए थे।
हालांकि, कुर्स्क के गवर्नर रोमन स्टारोवोइट ने बताया कि एक ड्रोन प्रांतीय राजधानी में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत से टकराया।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि रक्षा मंत्रालय के दावे के अनुसार ड्रोन को हवाई रक्षा प्रणाली द्वारा मार गिराया गया था या वह इमारत को निशाना बना रहा था। स्टारोवोइट ने कहा कि किसी को चोट नहीं आई, लेकिन कई खिड़कियां टूट गईं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY