उन्होंने कहा कि दूसरी ओर यूक्रेन के क्रीवी रिह शहर में एक बैलिस्टिक मिसाइल हमले में 17 लोग घायल गए।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि बीती रात रूस के सात क्षेत्रों की ओर भेजे गए 110 ड्रोन को मार गिराया गया। मंत्रालय ने कहा कि अधिकतर ड्रोन ने रूस के सीमा क्षेत्र कुर्क्स को निशाना बनाया, जहां 43 ड्रोन मार गिराए जाने की सूचना मिली है।
सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो फुटेज में निजनी नोवगोरोड क्षेत्र के डेजरजिन्स्क शहर के ऊपर वायु रक्षा बल ड्रोनों के तबाह करते हुए दिख रहे हैं।
स्थानीय गवर्नर ग्लेब निकितिन ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि डेजरजिन्स्क औद्योगिक क्षेत्र पर ड्रोन हमले को विफल करते हुए चार लड़ाके घायल हो गए। हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी नहीं दी।
इस बीच अधिकारियों ने रविवार को कहा कि यूक्रेन के क्रीवी रिह शहर पर दो रूसी बैलिस्टिक मिसाइलों के हमले में 17 लोग घायल हो गए।
स्थानीय प्रशासन के प्रमुख एलेक्जेंडर विलकुल ने कहा कि शनिवार शाम हुए हमले में मकानों और औद्योगिक परिसरों को भी नुकसान हुआ है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)