Ukraine Crisis: विमानन मंत्रालय ने अगले दो दिनों में 7,400 से ज्यादा भारतीयों को लाने की जानकारी दी
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिक (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली: नागर विमानन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगले दो दिनों में विशेष उड़ानों से यूक्रेन (Ukraine) के पड़ोसी देशों से 7,400 से अधिक भारतीयों को वापस लाए जाने की उम्मीद है. मंत्रालय (Ministry) ने एक बयान में कहा कि भारतीय परिवाहक एअर इंडिया एक्सप्रेस (Indian Transporters Air India Express), एअर इंडिया (Air India), स्पाइसजेट (SpiceJet), इंडिगो (Indigo), विस्तारा (Vistara) और गो फर्स्ट (GoFirst) के शुक्रवार को कुल 17 उड़ानों का संचालन करने की उम्मीद है. Russia-Ukraine War: यूक्रेन से आज 19 उड़ानों में 3,726 भारतीय लौटेंगे देश- ज्योतिरादित्य सिंधिया

भारत, रूस के सैन्य हमले के कारण 24 फरवरी से यूक्रेन के अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने के कारण युद्धग्रस्त देश के पड़ोसियों जैसे कि रोमानिया, हंगरी और पोलैंड से विशेष विमानों के जरिए अपने नागरिकों को निकाल रहा है.

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘नागरिकों को लाने वाली उड़ानों की संख्या बढ़ायी जा रही है और अगले दो दिनों में विशेष उड़ानों के जरिए 7,400 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है.’’

इसमें कहा गया है कि 3,500 लोगों के शुक्रवार को और 3,900 से अधिक लोगों के शनिवार को भारत वापस लाए जाने की उम्मीद है. मंत्रालय ने कहा कि भारत 22 फरवरी के बाद से अब तक विशेष उड़ानों से 6,998 लोगों को लेकर आया है, जिनमें भारतीय वायु सेना के विमानों से लाए गए नागरिक भी शामिल हैं.

उसने कहा कि बृहस्पतिवार को 13 निकासी उड़ानों के भारत लौटने की संभावना हैं। इनमें 10 उड़ानों भारतीय परिवाहकों की और तीन भारतीय वायु सेना की होंगी. भारतीय नागरिकों की निकासी के लिए चार केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के पश्चिमी पड़ोसी देश गए हैं. हरदीप सिंह पुरी हंगरी में, ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया, किरेन रिजीजू स्लोवाकिया और वी के सिंह पोलैंड में हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)