Uddhav Thackeray Attack on Central Government: केंद्र सरकार पर भड़के उद्धव ठाकरे, कहा- महाराष्ट्र द्वारा दिए गए टैक्स का 50% राज्य को वापस करें
(Photo Credits ANI)

Uddhav Thackeray Attack on Central Government: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा है कि केंद्र सरकार को राज्य के विकास के लिए, कर के रूप में महाराष्ट्र से एकत्र किए गए धन का 50 प्रतिशत हिस्सा वापस करना चाहिए.

रविवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने इसी तरह की मांगों को लेकर कर्नाटक और केरल जैसे दक्षिणी राज्यों द्वारा नई दिल्ली में आयोजित हालिया विरोध प्रर्दशनों का भी जिक्र किया.

ठाकरे ने दावा किया कि जब महाराष्ट्र कर के रूप में केंद्र को एक रुपया (एक रुपया = 100 पैसे) भेजता है, तो उसे केवल सात पैसे वापस मिलते हैं.

उन्होंने (उद्धव ठाकरे ने) पूछा (केंद्र से) "शेष राशि का क्या होता है? आप किस प्रकार की रेवड़ियाँ बाँटते हैं?"

ठाकरे ने कहा "मैं कह रहा हूं कि जब महाराष्ट्र आपको एक रुपया देता है, तो राज्य के विकास के लिए हमें इसका आधा हिस्सा वापस दे दें. आप हमारे राज्य को लूट रहे हैं. जब हम (विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) सत्ता में आएंगे, तो मैं महाराष्ट्र की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए मौजूदा कर-साझाकरण नीति को बदलने पर जोर दूंगा.

शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार की "मोदी की गारंटी" की प्रतिबद्धता पर भी कटाक्ष किया और दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आश्वासन महाराष्ट्र जैसे राज्यों से एकत्र करों पर आधारित है.

सात फरवरी को, मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के नेतृत्व में कर्नाटक के शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने कर राशि के वितरण में राज्य के साथ हुए "अन्याय" को लेकर केंद्र के खिलाफ नई दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया था.

आठ फरवरी को, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में केरल के वाम लोकतांत्रिक मोर्चा के नेताओं और सांसदों ने भी राष्ट्रीय राजधानी में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र पर राज्यों को उनके करों का उचित हिस्सा नहीं देने का आरोप लगाया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)