Uddhav Thackeray on Eknath Shinde: शिवसेना (उबाठा) में दलबदल की चर्चा के बीच उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को दी चुनौती

शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुनौती दी है कि वह उनकी पार्टी के सांसदों को अपने पाले में करके दिखाएं.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Uddhav Thackeray on Eknath Shinde: शिवसेना (उबाठा) में दलबदल की चर्चा के बीच उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को दी चुनौती
Credit_(Twitter-X,ANI )

मुंबई/ नयी दिल्ली, 8 फरवरी : शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुनौती दी है कि वह उनकी पार्टी के सांसदों को अपने पाले में करके दिखाएं. शुक्रवार को ठाlatestly.com/topic/haryana-assembly-elections-2019/" title="हरियाणा विधानसभा चुनाव">हरियाणा विधानसभा चुनाव

Close
Search

Uddhav Thackeray on Eknath Shinde: शिवसेना (उबाठा) में दलबदल की चर्चा के बीच उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को दी चुनौती

शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुनौती दी है कि वह उनकी पार्टी के सांसदों को अपने पाले में करके दिखाएं.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Uddhav Thackeray on Eknath Shinde: शिवसेना (उबाठा) में दलबदल की चर्चा के बीच उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को दी चुनौती
Credit_(Twitter-X,ANI )

मुंबई/ नयी दिल्ली, 8 फरवरी : शिवसेना (उबाठा) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को चुनौती दी है कि वह उनकी पार्टी के सांसदों को अपने पाले में करके दिखाएं. शुक्रवार को ठाकरे का यह बयान इस चर्चा के बीच आया कि शिवसेना (उबाठा) के सांसद शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं. हालांकि शिवसेना (उबाठा) के आठ सांसदों ने इस दावे को खारिज कर दिया कि वे पार्टी छोड़ेंगे. महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने शुक्रवार को दावा किया था कि विपक्षी शिवसेना (उबाठा) के कई नेता शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी के संपर्क में हैं और उन्हें चरणबद्ध तरीके से पार्टी में शामिल किया जाएगा.

सामंत ने कहा, "लोगों को एहसास हो गया है कि शिंदे का नेतृत्व शिवसेना (उबाठा) से बेहतर है. उनका नेतृत्व अच्छा और संवेदनशील है, यही वजह है कि इतने सारे लोग संपर्क में हैं. कई लोग पार्टी से संपर्क कर रहे हैं और यह तय है कि वे चरणबद्ध तरीके से पार्टी में शामिल होंगे." छत्रपति संभाजीनगर और अकोला से शिवसेना (उबाठा) के कई पदाधिकारी और पूर्व पार्षद शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए. जब शिंदे से पूछा गया कि क्या शिवसेना (उबाठा) के सांसद उनकी पार्टी में शामिल होंगे, तो उन्होंने कहा, "हर कोई संपर्क में है. जब मैं मुख्यमंत्री था तो सभी दलों के लोग मेरे पास आते थे. अब मैं उपमुख्यमंत्री हूं और शहरी विकास, आवास और एमएसआरडीसी विभागों का प्रभार मेरे पास है. लोग संपर्क में हैं. मैं काम को महत्व देता हूं. कोई राजनीतिक अर्थ न लगाएं." यह भी पढ़ें : Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतगणना शुरू, 699 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा, "मैं आपको शिवसेना (उबाठा) के सांसदों को लुभाने की कोशिश करने की चुनौती देता हूं. मैं आपको पुलिस और सरकारी तंत्र और केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग किए बिना एक भी शिवसेना कार्यकर्ता को ले जाकर दिखाने की चुनौती देता हूं." दिल्ली में, शिवसेना (उबाठा) के आठ सांसदों - अरविंद सावंत, अनिल देसाई, ओमराजे निंबालकर, भाऊसाहेब वाकचौरे, राजाभाऊ वाजे, संजय जाधव, नागेश अष्टिकर और संजय देशमुख ने जोर देकर कहा कि वे मजबूती से ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ हैं. शिवसेना (उबाठा) के लोकसभा में नौ और राज्यसभा में दो सदस्य हैं.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel