अबू धाबी, 28 मार्च वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पास निवेश के लिये काफी अधिशेष है जबकि भारत एक बड़ा बाजार और आकर्षक गंतव्य है।
उन्होंने कहा कि दोनों देशों के पास विशेषज्ञता है और वे अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, संपर्क, कृत्रिम मेधा (एआई), उभरती प्रौद्योगिकियों और आंकड़ा विश्लेषण जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम कर सकते हैं।
गोयल ने भारत-यूएई स्टार्टअप फोरम, 2022 में कहा, ‘‘निवेश क्षमता के मामले में संयुक्त अरब अमीरात के पास एक बड़ा निवेश अधिशेष है। जबकि भारत के पास एक बड़ा बाजार है जो इसे एक आकर्षक गंतव्य बनाता है। इसलिए, हम एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा में नहीं हैं, बल्कि हम एक दूसरे के पूरक हैं। हम स्वभाविक भागीदार हैं।’’
उन्होंने कहा कि सरकार स्टार्टअप के लिये सुविधा प्रदाता है तथा वह परिवेश को और मजबूत बनाने में मददगार होगी।
गोयल ने कहा, ‘‘आज हम तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप परिवेश हैं। लेकिन हमारी आकांक्षा दुनिया का नंबर एक स्टार्टअप गंतव्य बनने की है...स्टार्टअप उद्योग का प्रतिनिधित्व करने वाला संपूर्ण नवोन्मेष परिवेश भारत को एक नई दिशा, नई गति दे रहा है।’’
एक्सपो-2020 दुबई में करीब 700 स्टार्टअप ने अपने अनूठे नवाचार को प्रदर्शित किया है।
मंत्री ने स्टार्टअप से अपनी कहानी को दूरदराज के इलाकों, गांवों, छोटे शहरों, पूर्वोत्तर भारत और अन्य क्षेत्रों में भी ले जाने का आग्रह किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)