बेंगलुरु, एक जनवरी अपने डिफेंडरों के दमदार प्रदर्शन से यू मुंबा और यूपी योद्धा ने शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) मैच के कड़े मुकाबले को 28-28 से बराबरी पर खत्म किया।
दोनों टीमों के डिफेंडरों ने रेड करने वाले खिलाड़ियों को हावी होने का मौका नहीं दिया। यूपी योद्धा के सुमित ने छह टैकल अंक हासिल कर मुकाबले में अपनी टीम की पकड़ बनाये रखी।
मुंबई की टीम के एक अन्य रेडर वी अजीत ने मैच में सबसे ज्यादा नौ अंक बनाये। यूपी की टीम के लिए रेडर सुरेन्द्र गिल ने आठ अंक बनाये।
प्रदीप नरवाल (यूपी योद्धा) और अभिषेक सिंह (यू मुंबा) जैसे दिग्गज रेडर अपना प्रभाव दिखाने में नाकाम रहे। दोनों रेडर एक समान चार-चार अंक ही जुटा सके।
यू मुंबा ने टीम ने पहले हाफ में 16-13 की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन दूसरे हाफ में यूपी योद्धा ने नौ टैकल अंक सहित कुल 15 अंक हासिल कर मैच को बराबरी पर खत्म किया। इस हाफ में मुंबई की टीम 12 अंक ही जुटा सकी।
इस टाई मुकाबले के बाद यू मुंबा के पांच मैच में 17 जबकि यूपी योद्धा के इतने ही मैच में 13 अंक हो गये हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)