बलिया (उत्तर प्रदेश), नौ मार्च जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के बादिलपुर मोड़ पर बृहस्पतिवार की शाम मोटरसाइकिल और पिकअप में हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, बाइक और पिकअप की टक्कर में दुपहिया सवार सुनील यादव (30), सोनू (28), योगेन्द्र यादव (27) और दीपक यादव (22) गम्भीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने सुनील यादव व योगेन्द्र यादव को मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि घायलों में से एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी ले जाया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस पिकअप वाहन के चालक की तलाश कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)