देश की खबरें | दो सप्ताह से 18-44 साल समूह के लिए टीका नहीं, खुराक के लिए सौ किलोमीटर तक यात्रा कर रहे : आतिशी
सीआईसीएसई 12वीं की बोर्ड

नयी दिल्ली, छह जून आप नेता व विधायक आतिशी ने रविवार को कहा कि दिल्ली के युवा कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने के लिए 100 किलोमीटर तक की यात्रा कर रहे हैं क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीके का भंडार समाप्त हुए दो सप्ताह बीत चुके हैं।

केंद्र सरकार ने कहा है कि वह इस आयु वर्ग के लोगों के लिए टीके की आपूर्ति 10 जून को करेगी।

आतिशी ने दैनिक टीका बुलेटिन के दौरान केंद्र सरकार से इस आयु वर्ग के लोगों के लिए टीका मुहैया कराने का आग्रह करते हुए कहा कि जल्द ही कई लोगों को टीके की दूसरी खुराक देने का वक्त आ जाएगा।

आतिशी ने कहा, ‘‘यह एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है क्योंकि 18 से 44 साल के कई लोगों की दूसरी खुराक की तारीख आने वाली है। हम ऐसी खबरें भी पढ़ रहे हैं कि दिल्ली में टीके की अनुपलब्धता की वजह से लोग 100-200 किलोमीटर तक की यात्रा करके मेरठ और बुलंदशहर तक जा रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि जब युवा टीका लेने के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलेंगे तो 45 से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों की हिचक भी खत्म होगी।

शनिवार को टीके की कुल 57,990 खुराक दी गई, जिनमें से 42,742 पहली खुराक तथा 15,248 दूसरी खुराक दी गई।

दिल्ली में अब तक 56,51,226 खुराक दी गई है, जिनमें से 12,84,000 लोगों को टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। शहर में 45 साल से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों के लिए 5,84,370 टीके की खुराक उपलब्ध है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)