Noida Fire: नोएडा में अलग-अलग स्थान पर दो गोदामों में लगी आग

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. नोएडा में एक ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम और कबाड़ के एक गोदाम में मंगलवार रात आग लग गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर ( फोटो क्रेडिट- Pixabay)

नोएडा (उप्र), 30 दिसंबर: नोएडा (Noida) में एक ई-कॉमर्स कंपनी के गोदाम और कबाड़ के एक गोदाम में मंगलवार रात आग लग गई. मुख्य दमकल अधिकारी (सीएफओ) अरुण कुमार सिंह (Arun Kumar) ने बताया कि सेक्टर 81 स्थित औद्योगिक क्षेत्र में अमेजन कंपनी के गोदाम की दूसरी मंजिल में मंगलवार रात करीब दो बजे आग लग गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 14 गाड़ियां पहुंचीं. सीएफओ ने बताया कि नौ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

उन्होंने बताया आग बुझाते समय प्रदीप (Pradeep) नामक दमकल कर्मी घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिंह ने बताया कि इसी बीच, सेक्टर सात के ई-ब्लाक में स्थित कबाड़ के एक गोदाम में मंगलवार रात करीब दो बजे आग लग गई.

यह भी पढ़े:  घर में आग लगने से बुजुर्ग किसान जिंदा जला

उन्होंने बताया कि मौके पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां भेजी गईं. सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और आग लगने की इन घटनाओं में लाखों रुपए का माल जलने की आशंका है.

 

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\