Corona Vaccination: IT कंपनी इंफोसिस के संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति ने लगवाया COVID-19 का टीका
कोरोना टीका (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरू: आईटी कंपनी (IT Company)  इंफोसिस (Infosys)  के सह-संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति (N.R. Narayana Murthy)  और कृष गोपालकृष्णन सहित कई वरिष्ठ नागरिकों ने कर्नाटक में सोमवार को कोविड-19 का टीका लगवाया. वरिष्ठ नागरिकों के लिए शुरू हुए टीकाकारण के इस चरण में 97 वर्षीय एक व्यक्ति ने भी टीका लगवाया. इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति और उनकी पत्नी सुधा मूर्ति शाम में नारायणा हेल्थ सिटी में पहुंचे और इसके संस्थापक डॉ. देवी शेट्टी की मौजूदगी में टीका लगवाया. अस्पताल द्वारा जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.

इससे पहले रामास्वामी पार्थसारथी (97) पहले व्यक्ति रहे, जिन्हें मणिपाल अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगाया गया। राज्य में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू हुआ. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज 1,576 वरिष्ठ नागरिकों सहित 1,950 लोगों को टीका लगाया गया. मैसुरू जिले में 285 लोगों को टीका लगाया गया. यह भी पढ़े: COVID-19 Vaccination: गृह मंत्री अमित शाह ने भी लगवाई कोरोना वैक्सीन, मेदांता अस्पताल में लिया पहला डोज

वहीं, 170 लोगों को बेंगलुरू शहरी जिला, 168 को बेल्लारी में, 120 को उत्तर कन्नड़ जिले में, 80 लोगों को बेलगावी जिले में और 74 लोगों को कोडागू जिले में टीका लगाया गया. गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र की श्रेणी में रायचूर में 83 लोगों, बेंगलुरू में 75, बेल्लारी में 47, कलबुर्गी में 22 और बीदर तथा चिक्कबल्लापुर में 19- 19 लोगों को टीका लगाया गया. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के. सुधाकर के मुताबिक टीकाकरण के लिए करीब 270 केंद्र बनाए गए हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)