विदेश की खबरें | पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकवादी समूह के दो आतंकवादी गिरफ्तार

लाहौर, 25 अगस्त पाकिस्तान में आतंकवाद निरोधक अधिकारियों ने तहरीक-ए तालिबान पाकिस्तान से जुड़े प्रतिबंधित आतंकवादी समूह जमात उल अहरार (जेयूए) के दो आतंकवादियों को देश के पंजाब प्रांत में गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

पंजाब प्रांत की पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के अनुसार सोमवार को यहां से करीब 175 किलोमीटर दूर साहिवाल शहर में एक गुप्तचर सूचना आधारित अभियान संचालित किया गया।

यह भी पढ़े | बांग्लादेश के महान स्वतंत्रता सेनानी सीआर दत्ता का 93 साल की उम्र में निधन.

पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों के पास हथियार और विस्फोटक सामग्री थी क्योंकि उन्होंने शहर में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों पर हमले की योजना बनायी थी। सीटीडी टीम ने उनके ठिकाने पर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि उनके पास से एक हथगोला, एक पिस्तौल, विस्फोटक सामग्री, गोलियां और धनराशि बरामद की गयी जो आतंकवादी वित्तपोषण के लिए थी।

यह भी पढ़े | Coronavirus Re-Infection: ठीक होने के बाद भी व्यक्ति दोबारा हो सकता है कोरोना संक्रमण का शिकार, हांगकांग से सामने आया दुनिया का पहला कंफर्म कोविड-19 री-इन्फेक्शन का मामला.

आतंकवादियों को पूछताछ के लिए एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।

गत सप्ताह सीटीडी ने लाहौर में जेयूए के एक आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार करके एक आतंकवादी हमला टाल दिया था।

.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)