देश की खबरें | सोनीपत में अशोका विश्वविद्यालय के दो छात्रों की अलग-अलग घटनाओँ में मौत

सोनीपत, 16 फरवरी हरियाणा के अशोका विश्वविद्यालय में दो छात्रों की अलग-अलग घटनाओं में मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों घटनाएं शुक्रवार रात हुईं।

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कुलदीप ने फोन पर बताया कि पहली घटना में बेंगलुरु के 21 वर्षीय छात्र ने हॉस्टल की ऊपरी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

उन्होंने कहा कि छात्र की मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।

एक अन्य घटना में, तेलंगाना निवासी छात्र की कथित तौर पर ह्रदयाघात से मौत हो गई। छात्र विश्वविद्यालय के द्वार पर बेहोश मिला था।

एक अधिकारी ने बताया कि छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और पुलिस मामले में आगे जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)