Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में तालाब में नहाते समय दो बहनों की डूबने से मौत

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक गांव में बुधवार शाम को नहाते समय दो बहनों की डूबने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि घटना बालकवाड़ा थाने के अंतर्गत आने वाले बदिया गांव के पास स्थित एक तालाब में हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

खरगोन (मध्य प्रदेश), 31 जुलाई : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के एक गांव में बुधवार शाम को नहाते समय दो बहनों की डूबने से मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि घटना बालकवाड़ा थाने के अंतर्गत आने वाले बदिया गांव के पास स्थित एक तालाब में हुई.

उप निरीक्षक एचसी पिपलिया ने बताया कि तीन बच्चियां कुंडिया तालाब में नहा रही थी, तभी वे डूबने लगी. यह भी पढ़ें : Himachal Cloudburst Update: दो लोगों के शव मिले, 36 अभी भी लापता; हिमाचल प्रदेश में बादल फटने से भारी तबाही- VIDEO

उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने उनमें से एक को बचा लिया, जबकि 11 वर्षीय राधा और कृष्णा की डूबने से मौत हो गई. ये दोनों चचेरी बहने थी. गांव के गोविंदा परदेशी ने बताया कि वे अपने मवेशी चराने आई थी.

Share Now

\