कोलकाता, सात दिसंबर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में बुधवार को हुए विस्फोट में एक महिला और उसका संबंधी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बशीरहाट पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार सुबह पिपहा ग्राम पंचायत क्षेत्र के रामनगर में एक घर में हुई, जिसमें सोनिया बीबी नामक महिला और उसका संबंधी रकीबुल्ला मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने दावा किया कि यह एलपीजी सिलेंडर में हुआ धमाका था, लेकिन स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि किशोर पड़ोस के एक मैदान से लाई गई एक “गेंद” से खेल रहे थे, जो फट गई जिससे देसी बम में दुर्घटनावश विस्फोट का संकेत मिलता है।
अधिकारी ने कहा, “महिला और उसका संबंधी सिलेंडर विस्फोट में घायल हो गए, लेकिन स्थानीय लोगों से हमें अलग जानकारी मिली है और हम मामले की जांच कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
पश्चिम बंगाल में अगले साल की शुरुआत में पंचायत चुनाव होने की उम्मीद है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी करने का आरोप लगाती रही हैं।
भाजपा
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)