Uttar Pradesh: मथुरा में पशुमांस व्यापारी के घर से दो क्विन्टल मांस बरामद, व्यापारी फरार
उत्तर प्रदेश पुलिस (Photo Credits: Twitter)

मथुरा, 9 जून : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मथुरा जिले में पुलिस ने मंगलवार को एक मांस व्यापारी के घर पर छापेमारी कर दो क्विन्टल मांस बरामद करने का दावा किया है, लेकिन व्यापारी को पुलिस के छापे की खबर पहले ही लग गई थी और वह फरार हो गया था.

नगर क्षेत्राधिकारी (सीओ सिटी) वरुण कुमार ने बताया कि थाना गोविंद नगर क्षेत्र के एक मकान से लंबे समय से पशु मांस का अवैध व्यापार किए जाने की सूचना मिल रही थी. उन्होंने कहा कि मंगलवार को सूचना मिली कि गोपाल नगर निवासी शाकिर ने बड़े पैमाने पर मांस काटा है, जिसके बाद उसके घर छापा मारा गया और दो क्विन्टल मांस बरामद कर लिया. यह भी पढ़ें : कानपुर सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देने का पीएम मोदी ने किया ऐलान, अमित शाह ने व्यक्त की अपनी संवेदना

उन्होंने बताया, “लेकिन शाकिर पुलिस के हाथ न लग सका. उसके सभी ठिकानों पर दबिश देकर उसे जल्द गिरफ्तार किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. शाकिर नगर निगम अथवा किसी भी प्राधिकारी से लाइसेंस प्राप्त किए बिना ही मांस अवैध व्यापार कर रहा था. ”