देश की खबरें | अवैध वसूली के आरोपी दो पुलिसकर्मी निलंबित : मुकदमा दर्ज

बलिया, 28 नवम्बर उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के नरही क्षेत्र में एक व्यक्ति को थाने पर लाकर उनसे अवैध वसूली करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करके उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले में एक पुलिस कर्मी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस विभाग द्वारा बृहस्पतिवार रात जारी बयान के अनुसार गत 25 नवंबर को नरही थाना क्षेत्र स्थित भरौली गांव निवासी रूदल यादव ने सोशल मीडिया पर डाले गये एक वीडियो में नरही थाने में तैनात कांस्टेबल ऋषिलाल बिन्द और कौशल पासवान पर गंभीर आरोप लगाए थे।

यादव ने आरोप लगाया था कि बिंद और पासवान ने उसे थाने लाकर ढाई लाख रूपये मांगे और मांग पूरी न करने पर जेल भेजने की धमकी दी। बाद में उसे एक लाख रूपये लेकर छोड़ा गया।

बयान के अनुसार, रूदल यादव की तहरीर के आधार पर नरही थाने में भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में आरोपी सिपाही ऋषिलाल बिन्द और कौशल पासवान तथा जन सेवा केंद्र संचालक मन्टू निषाद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना में संजय चौधरी और शिवम यादव का नाम भी प्रकाश में आया।

प्रभारी निरीक्षक सुनील चन्द्र तिवारी ने आरोपी सिपाही ऋषिलाल बिन्द को थाना प्रागंण से तथा मन्टू निषाद , संजय चौधरी और शिवम यादव को भरौली से गिरफ्तार किया गया है। बिन्द के कब्जे से वसूली के पांच हजार रूपये भी बरामद हुए हैं।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बृहस्पतिवार को बताया कि मामले की जांच में प्रथम दृष्टया दोनों सिपाहियों की संलिप्तता पायी गयी थी। इसको देखते हुए तत्काल प्रभाव से कांस्टेबल कौशल पासवान व श्रषिलाल बिन्द को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एंव अनुशासनहीनता बरतने के आधार पर निलम्बित किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)