देश की खबरें | सोनभद्र में ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर में कार सवार दो व्यक्तियों की मौत, एक अन्य घायल

सोनभद्र (उप्र), 22 अप्रैल सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना इलाके में एक ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से तेज गति से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी जिससे कार सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पन्नूगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि पन्नूगंज से राबर्ट्सगंज की तरफ़ आ रही एक कार सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब एक बजे ग्राम तियरा में सड़क के किनारे खड़ी अनाज लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयीl

पांडेय ने बताया कि इस दुर्घटना में कार चालक दीपक कन्नौजिया (35) निवासी ग्राम चरकोनवा, उनके साथ आगे बैठे कैथी निवासी दिलीप सिंह (45) की मौत हो गयी जबकि प्रदीप (35) घायल हो गया।

एसएचओ ने बताया कि घायल को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर, वाराणसी रेफर कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर कब्जे में ले लिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)