जमात
मुजफ्फरनगर, एक मई उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि फुगना गांव निवासी फरहत अली (45) ने अपने घर में खुद को पिस्तौल से गोली मार ली।
उन्होंने कहा कि एक अन्य घटना में डूंगर गांव निवासी सुधीर कुमार ने आत्महत्या कर ली।
इसी बीच खतौली क्षेत्र में एक गांव में एक युवक ने सेनिटाइजर पी लिया जिसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एक अधिकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान संभवत: शराब न मिलने के कारण युवक ने सेनिटाइजर पी लिया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY