भंडारा(महाराष्ट्र), 18 अप्रैल महाराष्ट्र के भंडारा जिले के सरकारी अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मरीजों की शनिवार को मौत हो गई।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दोनों व्यक्तियों की उम्र क्रमश: 70 और 50 वर्ष थी। वे मधुमेह और कैंसर जैसे रोगों से भी ग्रस्त थे।
भंडारा के सरकारी अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ प्रमोद खांडटे ने कहा, 'हमने दोनों मृतकों के बलगम के नमूने जांच के लिए भेज दिए हैं और मौत का सही कारण जानने के लिए जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा कि उनमें खांसी और जुकाम जैसे लक्षण पाए जाने के बाद उन्हें 16 अप्रैल को अस्पताल के नए भवन में कोविड-19 रोगियों के लिए बनाए गए पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया था।
उन्होंने बताया कि पृथक वार्ड में फिलहाल 19 लोग हैं।
उन्होंने बताया कि एक रोगी को एक निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल में पृथक वार्ड में भेजा गया था। शुक्रवार की रात 10.30 बजे उनमें से एक की मौत हो गई वहीं दूसरे ने शनिवार सुबह 12.30 बजे अंतिम सांस ली।
पूर्वी महाराष्ट्र के भंडारा जिले में अब तक कोविड-19 संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)












QuickLY