Haryana: हरियाणा के भिवानी में दो लोगों की भूस्खलन से मौत, कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका
हरियाणा के भिवानी जिले में दादम खनन क्षेत्र में शनिवार को भूस्खलन से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
चंडीगढ़, 1 जनवरी : हरियाणा के भिवानी जिले में दादम खनन क्षेत्र में शनिवार को भूस्खलन से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भूस्खलन की घटना तोशाम ब्लॉक में हुई और करीब आधा दर्जन डंपर तथा कुछ मशीनें भी मलबे में दब गई हैं. तोशाम थाने के निरीक्षक सुखबीर ने कहा, ‘‘इस घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है.’’
उन्होंने बताया कि मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है, मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका है और बचाव एवं राहत कार्य जारी है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस घटना को लेकर जिला प्रशासन के निरंतर संपर्क में है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भिवानी के दादम खनन क्षेत्र में भूस्खलन की घटना से दुखी हूं. यह भी पढ़ें : वैष्णो देवी भगदड़: जीवित बचे लोगों ने ‘कुप्रबंधन’ को जिम्मेदार ठहराया
मैं लगातार स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं, ताकि तेजी से बचाव अभियान सुनिश्चित किया जा सके और घायलों की तत्काल सहायता की जा सके.’’ इस बीच, राज्य सरकार के मंत्री जे पी दलाल मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं. उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता मलबे में दबे लोगों को निकालना है और डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंच गई है.