नोएडा, 11 मई उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के थाना बिसरख क्षेत्र के चिपयाना बुजुर्ग रेलवे स्टेशन के पास दो लोगों की ट्रेन से कटने से मौत हो गई।
पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि चिपयाना गांव में रहने वाले आशु उर्फ आशीष का बीती रात को उनके घर वालों से झगड़ा हो गया था जिसके बाद उसने गुस्से में आकर ट्रेन के सामने कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के ही चिपयाना रेलवे स्टेशन के पास सोमवार दोपहर को एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों की सहायता से पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)