देश की खबरें | मिजोरम में दो लोग कोविड-19 से संक्रमित, कुल 24 मामले
जियो

आइजोल, छह जून दिल्ली से हाल में मिजोरम लौटे दो लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल 24 मामले हो गए हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह बताया।

उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्ति आइजोल जिले के हैं।

यह भी पढ़े | रेल मंत्री पीयूष गोयल की मां चंद्रकांता गोयल का निधन, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने जताया शोक.

अधिकारी ने बताया, ‘‘वे पृथक-वास में रह रहे थे। जांच के लिए उनके नमूनों को जोरम मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं थे।’’

अभी राज्य में 23 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि एक व्यक्ति ठीक हो चुका है।

यह भी पढ़े | कर्नाटक: PPE किट पहनकर ड्यूटी करता दिखा बस कंडक्टर, लॉकडाउन 4 के दौरान राज्य सरकार ने बस सेवाओं को फिर से शुरू करने की दी थी अनुमति.

उन्होंने बताया कि मणिपुर से आरटी-पीसीआर मशीन प्राप्त हुई है जिसे मेडिकल कॉलेज में लगाया गया है। इससे कोविड-19 के लिए अधिक नमूनों की जांच की जा सकेगी।

इस तकनीक से नतीजा तीन घंटे के भीतर मिल जाता है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)