कर्नाटक: PPE किट पहनकर ड्यूटी करता दिखा बस कंडक्टर, लॉकडाउन 4 के दौरान राज्य सरकार ने बस सेवाओं को फिर से शुरू करने की दी थी अनुमति
पीपीई किट में बस कंडक्टर (Photo Credits: ANI)

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप (Coronavirus Outbreak) बेकाबू होता जा रहा है, आलम तो यह है कि जैसे-जैसे लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि बढ़ रही है वैसे-वैसे कोविड-19 (COVID-19) के प्रकोप की रफ्तार भी बढ़ रही है. शनिवार को जारी कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़ों के साथ ही भारत इटली से आगे निकल गया है. परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,887 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 294 मरीजों की जान गई है. कोरोना के नए आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,36,657 हो गई है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार के साथ ही लॉकडाउन 5 (Lockdown 5) में धीरे-धीरे सब खुल रहा है, ऐसे में लोगों को और ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है.

देश के अन्य राज्यों के अलावा कर्नाटक (karnataka) में भी बस सेवाएं शुरू हो गई हैं. इस बीच मेंगलुरु (Magaluru) में स्टेट बैंक से शक्तिनगर जाने वाली बस में एक कंडक्टर (Bus Conductor) को निजी सुरक्षा उपकरण यानी पीपीई किट (PPE) पहनकर ड्यूटी करते देखा गया, ताकि वह कोरोना संक्रमण से खुद को बचा सके. दरअसल, कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ लॉकडाउन के चौथे चरण के दौरान राज्य में बस सेवाओं को फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी. यह भी पढ़ें: Coronavirus in India: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,887 नए केस, 294 की मौत, संक्रमितों की संख्या 2.36 लाख के पार

देखें ट्वीट-

बात करें कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के मामलों की तो यहां अब तक कोविड-19 के 4,320 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जबकि राज्य में इस संक्रमण की चपेट में आकर 57 लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि यहां राहत की बात यह भी है कि इलाज के जरिए अब तक 1,610 मरीज ठीक हो चुके हैं.