देश की खबरें | ड्रोन का इस्तेमाल कर सीमा-पार तस्करी में शामिल अमृतसर के दो लोग गिरफ्तार: पुलिस
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चंडीगढ़, 15 दिसंबर पंजाब पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पाकिस्तान स्थित तस्करों के साथ मिलकर ड्रोन के जरिये हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल दो लोगों को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने कहा कि उसने अमृतसर के निवासियों लखबीर सिंह उर्फ लाखा और बचित्तार सिंह के पास से एक ड्रोन के अलावा एक पिस्तौल भी बरामद की है।

यह भी पढ़े | कोरोना के केरल में 5,218 नए मामले, 33 मरीजों की मौत: 15 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस ने मुख्य संदिग्ध लखबीर को गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को शहर के ग्रामीण इलाके में गुरुद्वारा तल्हा साहिब के निकट पकड़ लिया।

पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान लखबीर ने स्वीकार किया कि उसने चार महीने पहले दिल्ली से ड्रोन खरीदा था और उसे अमृतसर के गुरु अमरदास एवेन्यू में अपने साथी बचित्तार के घर पर रख दिया था।

यह भी पढ़े | Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में हत्‍या के आरोप में पुलिस ने सास-बहू को गिरफ्तार किया.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने उसकी निशानदेही पर ड्रोन बरामद कर बचित्तार को भी गिरफ्तार कर लिया।

डीजीपी ने कहा कि जांच में पता चला है कि लखबीर ने विदेशी तस्करों और समूहों के साथ व्यापक संचार नेटवर्क बना रखा था और वह पाकिस्तान स्थित कुख्यात तस्कर चिश्ती के करीबी संपर्क में था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)