पालघर, चार सितंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार तड़के एक कपड़ा कारखाने में हुए विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गयी और पांच अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि घटना जखरिया इंडस्ट्रीज में सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर हुई।
कदम ने कहा कि विस्फोट एक 'थर्मिक फ्लूइड हीटर' में हुआ, जिसका इस्तेमाल कपड़ों को सुखाने के लिए गर्म थर्मिक फ्लूइड को प्रसारित करने के लिए किया जाता था। धमाके की आवाज लगभग पांच किलोमीटर दूर तक सुनाई दी गई।
अधिकारी ने कहा कि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
कदम ने बताया कि एमआईडीसी तारापुर दमकल की टीम सुबह छह बजे मौके पर पहुंची और एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान मिथिलेश राजवंशी (34) और छोटेलाल सरोज (36) के रूप में हुई है। दोनों की जलने की वजह से मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)