देश की खबरें | चित्रकूट में ट्रक और पिकअप जीप की टक्कर में दो लोगों की मौत

चित्रकूट (उत्तर प्रदेश), 25 मार्च जिले के मऊ थाना क्षेत्र में शनिवार को तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप जीप की टक्‍कर में जीप सवार दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मऊ थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अहिरी गांव के नजदीक आज एक तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप जीप की सीधी भिड़ंत हो गयी। उन्होंने बताया कि हादसे में जीप सवार रविन्द्र रैदास (22) और चुनका रैदास (42) की मौके पर ही मौत हो गयी है।

उन्होंने बताया कि हादसे में जीप सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसएचओ ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को देकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)