देश की खबरें | दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बांदा (उप्र), 11 अगस्त बांदा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पैलानी थाना क्षेत्र के डांडामऊ गांव में मंगलवार सुबह शिवलाल निषाद (40) का शव नीम के पेड़ में फांसी के फंदे से लटका बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: CM योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के सहजनवा में बाढ़ राहत सामग्री का वितरण किया : 11 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में आत्महत्या के कारणों का कोई खास कारण पता नहीं चल पाया है। अलबत्ता, यह जानकारी सामने आई है कि सोमवार की रात करीब 10-11 बजे एक भैंस को मोटरसाइकिल की टक्कर लगने के बाद शिवलाल के साथ गांव के कुछ लोगों ने मारपीट की थी।

इस संबंध में प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े | Manish Sisodia ने कहा- बोर्ड परीक्षा को सरल बनाने के प्रस्ताव से छात्रों के रट्टा लगाने की समस्या हल नहीं होगी.

वहीं, आत्महत्या की दूसरी घटना के बारे में बांदा शहर कोतवाली स्थित स्वराज कॉलोनी में सिद्धार्थ सिंह (28) नामक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)