नोएडा, तीन सितंबर उत्तर प्रदेश के नोएडा इलाके के थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 63 में स्थित जूता बनाने की कंपनी में काम करने वाले बिजली मिस्त्री ने देर रात कंपनी के अंदर ही फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। वहीं थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जय प्रकाश (30) नामक व्यक्ति नोएडा के सेक्टर 63 स्थित जूता बनाने वाली एक कंपनी में इलेक्ट्रिशियन के रूप में काम करता था। उन्होंने बताया कि कल रात को वह नाइट शिफ्ट में था और आज तड़के उसका शव कंपनी में फंदे से लटका हुआ मिला है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हबीबपुर गांव में रहने वाले फूलसन सिंह (24) ने बुधवार शाम को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: BJP ने सहकारी भूमि विकास बैंक के चुनावों में मारी बाजी, समाजवादी पार्टी ने भी जीतीं कुछ सीटें.
अधिकारी ने बताया कि मृतक मूल रूप से असम प्रांत का रहने वाला था । उन्होंने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने बताया है कि वह एक युवती से प्रेम करता था और युवती ने उसे प्रेम में धोखा दिया, जिसकी वजह से उसने यह कदम उठाया है ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY