नयी दिल्ली, 10 अगस्त दिल्ली में पिछले महीने एक चाइनीज फास्ट फूड की दुकान में लगी आग में झुलसे दो लोगों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि आईएनए मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो के पास की दुकानों में 29 जुलाई की सुबह लगी आग में छह लोग घायल हो गए थे। सुनील (46) और अरुण (18) की इस सप्ताह की शुरुआत में इलाज के दौरान मौत हो गई। आग लगने से वे झुलस गए थे।
केरल रेस्टोरेंट के कर्मचारी आग में बच गए, लेकिन बगल की चाइनीज फास्ट फूड दुकान में काम करने वाले पांच कर्मचारी झुलस गए थे।
अधिकारी ने बताया कि घायलों में से दो-सुनील (46) और आश्की (26) को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया, जबकि चार अन्य - अरुण (18), शिवा (26), शिव कुमार (24) और गिरीश (42) को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। सुनील फूड दुकान के मालिक थे, जबकि अरुण वहां काम करते थे।
उन्होंने बताया कि आश्की, शिवा, शिव कुमार और गिरीश का अब भी इलाज जारी है। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के बाद दुकान के अंदर फ्रीजर के कंप्रेसर में विस्फोट होने से वहां काम करने वाले घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद जब कर्मचारी दुकान से सामान निकाल रहे थे, तभी धमाका हुआ।
एक स्थानीय दुकानदार ने बताया कि अरुण दो महीने पहले नेपाल से दिल्ली में काम के लिए आए थे। आसपास के दुकानदारों ने पैसे इकट्ठा करके अरुण का शव नेपाल में उनके पैतृक स्थान पर भेज दिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)