नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 420 किलोग्राम से अधिक अवैध पटाखों को जब्त किया है। पुलिस ने कहा कि उत्तरी दिल्ली के सदर बाजार इलाके में परिवहन के दौरान पटाखे जब्त किए गए।
अधिकारियों ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में एक जनवरी, 2022 तक पटाखों की बिक्री और उन्हें फोड़ने पर हाल में पूर्ण प्रतिबंध का आदेश दिया है।
पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार किया गया। आरोपियों की पहचान पहाड़गंज निवासी उदित (26) और बिहार निवासी नागमणि (33) के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने एक वाहन रोका और जांच में इसमें अवैध पटाखे भरे हुए पाए। इन पटाखों का वजन करीब 421.5 किलोग्राम था।
बिक्री के लिए पटाखों की खरीद करने वाला चालक नागमणि और उदित वाहन के अंदर थे।
उदित ने पूछताछ में बताया कि वह ऑटो रिक्शा चलाता है। डीसीपी ने कहा कि उसने त्योहारी मौसम के दौरान पटाखे बेचकर जल्दी पैसा कमाने की सोची और वह अपने घर से उन्हें बेचने की योजना बना रहा था।
उन्होंने बताया कि उसने पलवल के एक व्यक्ति से पटाखों की खरीदारी की थी।
संबंधित धाराओं के तहत सदर बाजार पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)