Nigerian Arrested With Cocaine In Mumbai: मुंबई में नौ करोड़ रुपये की कोकीन के साथ नाइजीरिया के दो नागरिक गिरफ्तार

मुंबई, 6 जनवरी मुंबई पुलिस ने शनिवार को पश्चिमी उपनगर साकी नाका में नाइजीरिया के दो नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नौ करोड़ रुपये की कोकीन (मादक पदार्थ) जब्त की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि गश्त कर रहे अधिकारियों ने डेनियल नेमैक (38) को रोका.

वह हंसा इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास संदिग्ध रूप से घूम रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस थाने लाया गया जहां उसके पास से कोकीन के 88 कैपसूल बरामद किए गए. अधिकारी के अनुसार, मादक पदार्थ का वजन 880 ग्राम है जिसकी कीमत नौ करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि पूछताछ करने पर नेमैक पुलिस को एक होटल में ले गया जहां से जोएल रामोस (19) को पकड़ा गया.

उन्होंने बताया कि रामोस ने ही मादक पदार्थ पहुंचाया था. अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)