केरल में कोविड-19 के दो नए मामले सामने आए, 13 मरीज ठीक हुए
जमात

तिरुवनंतपुरम, 19 अप्रैल केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो पुष्ट मामले सामने आए जबकि 13 मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढकर 401 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 270 मरीज ठीक हुए हैं।

शैलजा ने एक बयान में कहा, '' एक संक्रमित कन्नूर और दूसरा कासरगोड से है। ये दोनों क्रमश: अबू धाबी और दुबई से लौटे थे। राज्य में अब तक 129 मरीजों का इलाज जारी है।''

राज्य में कम से कम 55,590 लोग निगरानी में हैं जबकि 416 को विभिन्न अस्पतालों के पृथक वार्ड में रखा गया है।

राज्य ने अब तक 19,351 नमूनों को जांच के लिए भेजा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)