झारखंड में दो दिन बाद संक्रमण के 10 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 125 हुई
जमात

रांची, पांच मई झारखंड में दो दिन तक कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आने के बाद रांची के हिंदपीढ़ी इलाके से मंगलवार को आठ नये मामले सामने आए।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि रांची के

सबसे बड़े निरुद्ध क्षेत्र हिंदपीढ़ी इलाके में आठ नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिन्हें मिलाकर रांची में ही संक्रमितों की कुल संख्या 91 तक पहुंच गयी है, जिनमें से 18 ठीक हो चुके हैं जबकि दो की मौत हो चुकी है। रांची में अब कुल 71 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

इसके अलावा पहली बार दुमका जिले में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये जिससे वहां का प्रशासन सतर्क हो गया है। संक्रमित पाये गये दोनों लोग उस समूह में शामिल थे जो एक मई को गुड़गांव से यहां पहुंचा था।

दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा है कि इन दोनों मरीजों को लेकर

चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि उनके पूरे दल को गुड़गांव से लौटने के बाद

पृथक केन्द्र में रखा गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)