देश की खबरें | छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर

बीजापुर, आठ नवंबर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ क्षेत्र के जंगल में हुई इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए।

सुंदरराज ने बताया कि जिले के उसूर-बासागुड़ा-पामेड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दल को नक्सल विरोधी अभियान के लिए भेजा गया था।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दल जब आज पूर्वाह्र 11 बजे क्षेत्र में था तब माओवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद घटनास्थल से दो नक्सलियों के शव, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), हथगोला और स्थानीय रूप से निर्मित हथियार बरामद किए गए।

सुंदरराज ने बताया कि इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के साथ ही छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 191 नक्सलियों को मार गिराया है।

इससे पहले, चार अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने क्षेत्र के नारायणपुर-दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित एक जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद 31 नक्सलियों के शव बरामद किए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)