देश की खबरें | पंजाब में कोविड-19 से दो और मौत, 77 नए मामले
जियो

चंडीगढ़, 13 जून पंजाब में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हो गई तथा संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए। यहां कोविड-19 के कुल 3,063 मामले हो गए हैं।

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के जम्मू-कश्मीर में 148 नए मामले पाए गए: 13 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

दोनों संक्रमितों की मौत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित अमृतसर में हुई है।

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमण के कारण 65 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े | पतंजलि ने किया कोरोना वायरस की दवा खोजने का दावा किया, आचार्य बालकृष्ण बोले ‘आयुर्वेद से इलाज मुमकिन’.

संक्रमण के 77 नए मामलों में से दो लोगों का दिल्ली और महाराष्ट्र यात्रा का इतिहास है। इन संक्रमितों में पठानकोट, तरनतारन और संगरूर के तीन पुलिस अधिकारी, बठिंडा में सेना का एक अधिकारी शामिल हैं।

बुलेटिन के मुताबिक 45 लोगों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई। कुल 2,327 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 671 लोगों का इलाज चल रहा है।

राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक 601 मामले अमृतसर में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)