गुवाहाटी, 28 जुलाई असम में कोरोना वायरस के संक्रमण ने मंगलवार को दो और लोगों की जान ले ली।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बताया कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के कारण कुल 88 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 2134 नए मामले पाए गए: 28 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने बताया कि दम तोड़ने वाले दोनों मरीज गुवाहाटी के थे। इनमें 70 साल की एक महिला और 50 साल का पुरुष शामिल हैं।
सरमा ने बताया कि उनका गौहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज चल रहा था।
यह भी पढ़े | असम विधानसभा के उपाध्यक्ष अमीनुल हक लश्कर पाए गए कोरोना संक्रमित.
बहरहाल, एक महिला पुलिस समेत छह और मरीजों की मौत हुई है, लेकिन सरकार के मृत्यु ऑडिट बोर्ड ने उन्हें कोविड-19 के संक्रमण के कारण हुई मौत में शामिल नहीं किया, क्योंकि उन्हें अन्य बीमारियां भी थी।
मंत्री ने बताया कि गुवाहाटी के रहने वाले 86 साल के बुजुर्ग पहले से किसी बीमारी से पीड़ित थे और उन्होंने कोरोना वायरस को मात दे दी है। उन्हें महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वह 12 दिन तक आईसीयू में रहे थे।
सरमा ने कहा कि राज्य में आठ लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की चुकी है।
मंत्री ने कहा कि बीते छह दिनों में एक लाख जांच की गई हैं।
असम में कोरोना वायरस के 33,576 मामले हैं, जिसमें 13,767 मामले गुवाहाटी से आए हैं।
प्रदेश में अबतक 25,402 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि 8,085 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)