सरायकेला (झारखंड), 24 दिसंबर झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में पारा शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या करने के मामले के कथित सरगना समेत दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पारा शिक्षक संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष सोनू सरदार की 13 और 14 दिसंबर की दरम्यानी रात को बरडीह गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अधिकारी ने बताया कि वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जिले के गमरिया थाना क्षेत्र के पांच लोगों को 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 7.65 मिमी की चार कारतूस, एक देसी बंदूक, दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटर भी जब्त किया था।
पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि इस वारदात के कथित सरगना बीरबल सरदार सहित दो अन्य आरोपियों को सोमवार को नीमडीह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपी सोनू सरदार से रंजिश रखते थे, क्योंकि वह उनकी अवैध गतिविधियों पर विरोध जताते थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)