देश की खबरें | पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये, एक नागरिक की भी मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर, छह नवंबर जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों के साथ रात से जारी एक मुठभेड़ में दो आतकंवादी मारे गये हैं और एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान एक आम नागरिक की भी मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने जिले के लालपोरा इलाके में घेराव करके तलाश अभियान चलाया।

यह भी पढ़े | West Bengal: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर, दलित परिवार के यहां किया दोपहर का भोजन- देखें तस्वीरें.

उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिसमें दो लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां एक व्यक्ति की शुक्रवार को सुबह मौत हो गई।

यह भी पढ़े | Thane: पत्नी का न्यूड वीडियो देख भड़का पति, पहले की हत्या और फिर थाने में किया समर्पण.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रात भर इलाके को घेरे रखा और शुक्रवार को सुबह मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं। मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त की जा रही है और उसके संगठन का पता लगाया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान एक आतंकवादी ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)